सवाई माधोपुर : 701 सैम्पल की जांच में 163 आए संक्रमित, लगातार कम हो रही संक्रमण दर

By: Ankur Wed, 12 May 2021 11:59:52

सवाई माधोपुर : 701 सैम्पल की जांच में 163 आए संक्रमित, लगातार कम हो रही संक्रमण दर

मंगलवार को 701 सैम्पल की जॉंच में 163 पॉजिटिव आये यानी पॉजिटिव प्रतिशत लगातार 4 दिनों से निरन्तर गिर रहा है जो जिले के लिए बडी सुखद खबर है। जांच में 538 नेगेटिव निकले। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी में 50 प्रतिशत बेड कोविड-19 के लिये रिजर्व कर आवश्यक सुविधा जुटाने के निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान में जिले में 3196 एक्टिव केस हैं तथा पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : 1 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 1303 नए संक्रमितो के साथ गई 18 की जान

# नागौर : कोरोना की रफ़्तार हुई बेकाबू, रिकॉर्ड तोड़ते हुए मिले 275 नए मरीज, 2 की मौत

# बाड़मेर : 8 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत, 3171 हो गई एक्टिव केस की संख्या

# पाली : कोरोना को लेकर राहत की खबर, संक्रमितों के दोगुने से अधिक हुए ठीक, 8 लोगों की हुई मौत

# राजस्थान : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद रहा वही आंकड़ा, 21% नीचे गिरी संक्रमण की दर, रिकॉर्ड 169 मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com